Weaver Bird बया पक्षी इश्क में क्यों बना इंजीनियर
Weaver Bird बया पक्षी इश्क में क्यों बना इंजीनियर
दोस्तों बात करेंगे एक छोटे से परिंदे बये या बंकर पक्षी (weaver bird ) के बारे में, बया छोटा सा
सुंदर पक्षी है लेकिन इसके करनामें बहुत कुछ बयां करते हैं जैसे बिना बिजली के घोसले को रोशन
करना हो या घोसले में की गई इंजीनियरिंग या फिर सवाल हो फीमेल पार्टनर की तलाश का अगर
आप भी इन तमाम रोचक बातों को जानना चाहते हैं तो पोस्ट को एंड तक पढ़े और साथ ही हमारे
ब्लॉग को भी फॉलो कर लीजिएगा
Video Link - https://youtu.be/2SgkCiXi9og?si=iC3Faql6_BNIam99
Weaver Bird बया पक्षी और उसका घोसला
बया सब कॉन्टिनेंट या भारतीय उप-महाद्वीप और साउथ ईस्ट एशिया में पाया जाता है इसकी कई
प्रजातियां पाई जाती हैं इसका आकार लगभग 15 सेंटीमीटर का होता है बये का कलर अमूमन पीला
होता है जबकि मादा भूरे रंग की होती है लेकिन विभिन्न प्रजातियों में अलग-अलग कलर देखने को
मिलते है बया फैमिली फिलोसिडिया का बुनकर पक्षी है इसे अंग्रेजी में Weaver Bird, हिंदी में
बया,सोन चिरि या बुनकर पक्षी भी कहते हैं
चलिये जानते हैं बये पक्षी की कुछ रोचक बातें पेड़ों की शाखों पर पेण्डुलम या लालटेन की तरह से
लटके सैकड़ो की संख्या में घोसले अपने बखूबी देखे होंगे
क्योंकि बया एक सामाजिक प्राणी है यह एक ही पेड़ या उसके आसपास के पेड़ों पर सैकड़ो की
संख्या में घोसले बनाते हैं यह अपनी कॉलोनी बनकर रहना पसंद करते हैं अमूमन घोंसला बनाने से
पहले यह तीन रिसोर्सेस देखते हैं खाना,पानी और सुरक्षा बाय पक्षी का ब्रीडिंग पीरियड या प्रजनन
काल मानसून के दौरान शुरू होता है अधिकतर प्रजातियों में अप्रेल से अक्टूबर तक चलता है
इसीलिए यह ब्रीडिंग पीरियड से पहले घोंसला बनाना शुरू कर देते हैं क्योंकि इनका ब्रीडिंग लंबे
दिन,गर्मी और मानसून की आहट से प्रभावित होकर शुरू होता है
खास बात यह है जो आप ये लालटेन की तरह से लटके हवा में झूले झूलते हुए घोसला देखते हैं यह
केवल नर पक्षी ही बनता है क्योंकि बया एक पॉलिगमी पक्षी है प्रजनन काल के शुरू में सभी नर
पक्षी घोंसला बनाना शुरू कर देते हैं एक नर पक्षी एक से ज्यादा आंशिक घोसले बनाते हैं ताकि
फीमेल पक्षियों को आकर्षित कर इंप्रेस किया जा सके
बये पक्षी की इंजीनियरिंग
बया पक्षी अपना घोंसला कटीले पेड़ पौधे, झाड़ियां, झूड़ों, फर्न पलांट,खुजूर के पेड़ो और नदियों के
किनारे पेड़ के टहनी के छोर पर बनता है ताकि शिकारी जानवरो से बचा जा सके नर पक्षी बड़ी
मेहनत और कुशलता से घोसले को तैयार करता है एक घोसले के निर्माण के दौरान बया अपनी
मजबूत चौक से 500 से 600 स्ट्रिप लेकर आता है ये स्ट्रिप या पत्तियों के रेशे धान, बाजरा, ज्वार,ईख
या खुजूर की पत्तियां हो सकती हैं इनको गांठ और बुनाई का उपयोग करके घोसले को पूर्ण करता है
पेंडुलम घोसले का मुख्य द्वार लंबी ट्यूब लाइक स्ट्रक्चर होती है यह सबसे आखिर में पूर्ण की जाती है
घोसला फैमिली के आकार के मुताबिक एक या तीन मंजिला तक हो सकता है बाय तालाब के
किनारे से गीली मिट्टी लाकर घोंसले के ऊपरी भाग में चिपका देता है और इस मिट्टी पर जुगनू लाकर
चिपका देता है जुगनू के टिमटिमाने से घर बिना बिजली के फ्री में रोशन हो जाता है
आंशिक रूप से तैयार घोंसले के पास बया पंख फैलाकर प्रदर्शन करता है और मादा को आकर्षित
कर घोंसले में आने की दावत देता है मादा निमंत्रण को स्वीकार कर घोसले में आती है और चेक
करती है इस चेकिंग के दौरान सबसे महत्वपूर्ण मादा के लिए घोसले की जॉग्राफिया यानी लोकेशन
को देखना होता है क्योंकि मादा ऊंचे पेड़ों पर घोंसला पसंद करती है ताकि परभक्षियो से हिफाजत
की जा सके कई बार परभक्षी इनके अंडे और बच्चों को नुकसान पहुंचा देते हैं
बये का इश्क और प्रजनन
बिल आखिर मादा इम्प्रेस होकर जोड़ा बनाने के लिए तैयार हो जाती है बये पक्षी के घोसले की
इंजीनियरिंग, संरचना, खूबसूरती, ज्योग्राफीया, जिसमें जुगनू टिमटिम रहे हो पूरी फैमिली के साथ
घोंसला हवा में झोटे ले रहा हो नदी नीचे बह रही हो इस खूबसूरत मंजर को देखकर बये पक्षी की
फीमेल पार्टनर तो क्या दुनिया की कोई भी फीमेल इस घर की दीवानी हो जाएगी
सच तो यह है कि बये का घोंसला सिर्फ अपनी मादा को ही आकर्षित नहीं करता बल्कि हम सबको
भी अपनी ओर खींचता है गॉड गिफ्टेड सलाहियतों के मालिक बये की सारी मेहनत सफल हो जाती
है और अब बये का इश्क परवान चढ़ता है और नर- मादा पक्षी मिलकर जोड़ा बना लेते हैं
एक मादा एक ब्रीडिंग पीरियड के दौरान 2 से 8 सफेद कलर के अंडे देती है और उनकी देखभाल
करती है अंडों से बच्चे निकलते हैं और उनकी परवरिश करती है इसी दौरान घोंसले के अंदरूनी में
भाग को भी सवारती है इस तरह से बये पक्षी की फैमिली आबाद होती है और यह लाइफ साइकिल
चलती रहती है
दोस्तों आप को बये पक्षी की इंजीनियरिंग कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये|
हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता
बटेर पालन कर कमाए लाखो रूपये प्रति माह
गिद्ध के अंडे की कीमत 50 लाख रूपये
पक्षी बारिश में क्यों नहीं भीगते
गिद्ध वापस आएंगे? Vulture Comeback?
Post a Comment