home

पक्षी बारिश में क्यों नहीं भीगते, why don't birds get wet in the rain


parrot








पक्षी बारिश में क्यों नहीं भीगते 

why don't birds get wet in the rain

इस टॉपिक  में बात करेंगे पक्षियों से जुड़ी बेहद रोचक और अनोखी विशेषता, की पक्षी बारिश में 

क्यों नहीं भीगते क्या पक्षी वाटरप्रूफ होते हैं और पक्षी बगैर मेकअप के भी इतने सुंदर कैसे दिखते हैं 

चलिए जानते हैं साइंटिफिक फैक्ट के साथ पक्षियों की इस रोचक विशेषता का रहस्य 

अपने अक्सर देखा होगा कि जब बारिश होती है तो पक्षी खुले में ही रहते हैं क्योंकि जंगलों में बारिश 

से बचने के लिए पक्षियों के पास केवल पेड़ पौधों का ही सहारा होता है जब तेज हवा के साथ बारिश 

होती है तो पेड़ पौधों से भी पानी नीचे गिरने लगता है ऐसे में पक्षी तो क्या उनके घोसलो का भी 

बचपन ना मुमकिन होता है 

कुछ एक पक्षियों को छोड़कर जैसे बये पक्षी का घोंसला(weaver bird nest ) बारिश में भी बच्चा 

रहता है इसकी ज्यादा मालूमात के लिए वीडियो कॉ लिंक निचे  दिया गया है 




Video Link -:   CLICK HERE


अक्सर पक्षी अपना घोंसला सिर्फ बारिश से बचने के लिए नहीं बनाते बल्कि रिप्रोडक्टिव पीरियड के 

दौरान प्रजनन के लिए यानी अंडे रखने और बच्चों का पालन पोषण करने के लिए खासकर बनाते हैं 

जबकि इसके दूसरे फायदे भी होते हैं 


बारिश में पक्षी क्यों नहीं भीगते 


अब आते हैं में पॉइंट की तरफ आखिर परिंदे बारिश में क्यों नहीं भीगते क्या पक्षी वाटरप्रूफ होते हैं 

जी हां परिंदे वाटरप्रूफ होते हैं इसके लिए खुदा ने परिंदों को दो अहम खूबियां दी हैं 

पंखों की बनावट और प्रीन ग्रंथि 

पहले बात करते हैं पंखों की बनावट पर पक्षियों के पंख हमारे नाखून के समान प्रोटीन से बने होते हैं 

हमारे नाखून में केरेटिन प्रोटीन पाया जाता है 

यह प्रोटीन पक्षियों के पंखों या पैरों को आपस में जोड़कर सॉफ्ट, लचीला और जलरोधक बनता है 

पक्षियों के पंख एक विशेष क्रम में समायोजित होते हैं छत की टाइल्स की तरह पंख एक दूसरे पर 

ओवरलैप किए होते हैं



प्रीन ग्रंथि या Uropygial Gland :-


अब बात करते हैं प्रीन ग्रंथि की :-

पक्षी की पीठ के एन्ड में जहां से पूछ निकलती है एक छोटी सी उभार नुमा संरचना पाई जाती है इस 

उभार में प्रीन या युरोपाजियाल ग्रंथि पाई जाती है इसमें एक माइक्रो पोर  होता है 

इससे पक्षियों के लिए एक विशेष प्रकार का तेलीय पदार्थ निकलता है केवल यही एक स्किन ग्रंथि 

पक्षियों में पाई जाती है 

शायद आपने देखा हो कि पक्षी अपनी पीठ या पूछ की जड़ में प्रींन ग्रंथि को बार-बार  कुरेदते हैं और 

हम समझते हैं कि पक्षी खुजली कर रहे हैं लेकिन वास्तव में वह प्रींन ग्रंथि से तेल निकाल रहे होते हैं 

क्योंकि पक्षियों की  प्रींन ग्रंथि से पक्षीयो के लिए एक तेलीय पदार्थ निकलता है 

यह पक्षियों को दो महत्वपूर्ण फायदे करता है 

पहला  पक्षीयो को खुदरा होने से बचाता है जिससे 

पक्षियों की चोंच, सर, और पंख या परों को चिकना करने और  खूबसूरत बनाने में मदद करता है 

इस ग्रंथि से निकलने वाले तेलीय पदार्थ पक्षियों परो को चिकन और मुलायम बनाए रखते हैं यह पंखों 

को बिखरने से बचता हैं जिससे पक्षी के परों की फिनिशिंग अच्छी रहती है 

यही कारण है कि पक्षी खूबसूरत दिखते हैं गुड लुकिंग होने के चलते कई पक्षी तो देखने में ऐसे लगते 

हैं जैसे अभी तेल कंगी करके आए हैं 

दूसरा  प्रीन ग्रथि से निकलने वाला ऑयली पदार्थ पक्षियों को वाटरप्रूफ बनता है जब पक्षी अपनी 

चोंच से प्रीन ग्रथि से तेलीय पदार्थ निकालकर अपने पैरों पर फैला लेते हैं तो ऐसे समझो जैसे पक्षी ने 

रेनकोट पहना है 

अब पक्षी बारिश में खाए, पिए, उड़े, बैठे, यहां तक की नहाने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता पक्षियों के 

परो में मौजूद प्रोटीन और ग्रंथि से निकलने वाला तेलीय पदार्थ पक्षियों के परों को आपसमें मिलाकर 

मुलायम, चिकन, लचीला और वाटरप्रूफ बनता है 

यही कारण है कि जब पक्षियों के ऊपर बारिश का पानी पड़ता है तो पर पानी को शोख्ते नहीं है 

जिससे  पर भीगने के बजाय चिकना होने के कारण पानी को फिसला कर नीचे गिरा देते है 

कई प्रकार के पक्षियों के अंतः परो में एक प्रकार का पाउडर निकलता है जो परो से पानी हटाने में 

मदद करता है यही कारण है कि पक्षी बारिश में कभी नहीं भीगते 

पक्षी तेज हवा और बारिश में पेड़ों पर जमकर बैठे रहते हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं पक्षियों 

की इस विशेषता के बारे में की पक्षी तेज हवा बारिश या तूफान में पेड़ों पर कैसे जमकर बैठे रहते हैं 

यहां तक की रात को पेड़ों पर सोते हुए क्यों नहीं करते इस वीडियो का लिंक निचे दिया गया है 


Video Link -:   CLICK HERE



प्रोटीन निर्मित पंख और ऑयली ग्रंथि पक्षियों को फिजिकल मैकेनिक और मोरफ़ोलॉजिकल सपोर्ट 

प्रदान करती है जिससे पक्षियों को हवा में उड़ने में मदद मिलती है इसलिए पक्षियों के पर आपस में 

मिले रहते हैं और बिखरते नहीं है जिससे उड़ाने में आसानी रहती है 

दोस्तों पक्षियों की यह विशेषता आपको कैसी लगी कमेंट करके अपने ख्यालात का इजहार कीजिए


गिद्ध के अंडे की कीमत 50 लाख रूपये


हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता


पक्षी सोते हुए क्यों नहीं गिरते

No comments

Powered by Blogger.