हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता, Yellow-footage green pigeon scientific name
हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता, Yellow footage green pigeon scientific name
Scientific name of Yellow footage green pigeon - Treron Phoenicoptera
दोस्तों इस लेख में बात करेंगे हरियाल पक्षी के बारे में और उसे पर जुड़े कुछ रोचक तथ्य जैसे
हरियल जमीन पर पेर क्यों नहीं रखता
जब यह धरती पर नहीं उतरता तो खाता क्या है और रहता कहां है इन सब के अलावा हरियाल पक्षी
के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विज्ञान की रोशनी में बात करेंगे
चलिए शुरू करते हैं हरियल क्लास Aves का वृक्ष वासी शर्मिला परिंदा है इसे अंग्रेजी में yellow
footage green pigeon कहते हैं मराठी में होला या हारिल कहते हैं
हरियल महाराष्ट्र का राज्य पक्षी है
अगर आप भी अपने स्टेट का राज्य पक्षी देखना चाहते हैं तो हमारी वीडियो देखें भारत के सभी
राज्यों के राज्य पक्षी इस वीडियो का लिंक निचे दिया गया है
Video Link - https://youtu.be/A3efY8Bs-8g
हरियल पक्षी Hariyal Bird
दुनिया भर में हरियल की 20 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं
हरियल भारत, श्रीलंका, वर्मा, पाकिस्तान, नेपाल ,बांग्लादेश, कंबोडिया और चीन आदि देशों में पाए
जाते हैं भारत के उत्तरी पश्चिमी रेगिस्तान क्षेत्र को छोड़कर संपूर्ण भारतवर्ष में पाए जाते हैं हरियल
सदाबहार वन पतझड़ वन माध्यमिक वनों को 800 मीटर तक पसंद करते हैं
हरियल आमतौर पर पीपल बरगद और ऊंचे बड़े-बड़े पेड़ों पर पाए जाते हैं कई बार हरियल आबादी
से लगे क्षेत्रों में बगीचों का दौरा भी करते हैं हरियल एक सामाजिक प्राणी है यह जोडो या झंडो में
रहना पसंद करते हैं
हरियल पक्षी का आकार 30 से 35 सेंटीमीटर वजन 250 से 300 ग्राम तक होता है आमतौर पर
इसका रंग हल्का पीला या हरा होता है सर ग्रे कलर का होता है इसके अलावा विभिन्न प्रजातियों में
अलग-अलग प्रकार के सेट्स कलर देखने को मिलते हैं लेकिन नर पक्षी की तुलना में मादा थोड़ी
सुस्त होती है
हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता
अब बात करते हैं कि हरियल पक्षी जमीन पर क्यों नहीं उतरता या धरती पर लैंड क्यों नहीं करता है
हरियल वृक्ष वासी फैमिली का परिंदा है इस फैमिली के सभी परिंदे पेड़ों पर निवास करते हैं
इसलिए हरियल भी पेड़ों पर ही निवास करता है हरियल ताजा फूल फल और कलियां खाते हैं यह
शाकाहारी होते हैं सड़े गले भोजन या कीड़े मकोड़े नहीं खाते इसीलिए इन्हें अपना रहन-सहन खान-
पान पेड़ों पर करने में कोई दिक्कत नहीं आती
ताज़ा फूल फल कलियां खाने के कारण इन्हें ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती इसीलिए
हरिया जमीन पर कभी नहीं देखे जाते यह जमीन पर बहुत कम या ना के बराबर ही लैंड करते हैं
यानी जमीन पर बहुत कम उतरते हैंहरियाल पक्षी की पूरी लाइफ साइकिल पेड़ों पर ही गुजरती है
हरियल बड़े ऊंचे वृक्षों के शीर्ष पर अपना घोंसला बनाते हैं हरियल का प्रजनन काल मार्च से जून
तक चलता है एक प्रजनन काल में मादा 2 से 4 सफेद अंडे देती है 13 से 15 दिन में अंडों से बच्चे
निकलते हैं इस दौरान नर पक्षी मादा का पूरा ख्याल रखना है नर मादा दोनों मिलकर घोंसला बनाने
अंडे सेने और बच्चों की देखभाल करने में बहुत ही मेहनत से काम करते हैं दोस्तों हरियाल पक्षी की
लाइफ साइकिल आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं
पक्षी सोते हुए क्यों नहीं गिरते
गिद्ध के अंडे की कीमत 50 लाख रूपये
Post a Comment