kingfisher info
kingfisher info
किंगफिशर एक लंबी चोंच बड़ा सर छोटे पर और
चमकीले रंग का तेज तर्रार परिंदा है किंगफिशर में कई
रंगों का कॉम्बिनेशन होने के कारण चमकीला और
खूबसूरत दिखता है
आमतौर पर सीने का रंग कत्थई सर गहरे रंग का और
पंख नीले रंग के होते हैं इसके अलावा अलग-अलग
प्रजातियों में विभिन्न प्रकार के रंग देखने को मिलते हैं
किंगफिशर को आम भाषा में किलकिला या नीलकंठ
कहते हैं
Scientific Classification Kingdom Animalia Phylum Chordata Class Aves Order Coraciformes Family Alceadinidea |
किंगफिशर फैमिली एलसीनीडीया का शिकारी पक्षी है
यह अपने शिकार को झपट्टा मार कर पकड़ते हैं पलक
झपकते शिकार को उठा लेते हैं
किंगफिशर की दुनिया भर में सैकड़ो प्रजातियां पाई
जाती हैं इनकी अधिकांश प्रजातियां ऑस्ट्रेलिया में
निवास करती हैं
भारत में लगभग उनकी 10 प्रजातियां पाई जाती हैं
किंगफिशर पश्चिम बंगाल का राज्य पक्षी है अगर आप
भी अपने स्टेट का राज्य पक्षी जानना चाहते हैं तो
वीडियो लिंक निचे दिया गया है
किंगफिशर का सबसे पसंदीदा भोजन मछलियां होती हैं
यही कारण है कि यह नदी तालाबों के किनारे पेड़ों की
शाखों पर टकली लगाए बैठे रहते हैं मछली पकड़ने में
माहिर किंगफिशर पानी में गोता लगाकर पलक झपकते
मछली पकड़ लेता है
इन की आंखों पर एक विशेष प्रकार की झिल्ली पाई
जाती है जो पानी में देखने के लिए उपयोग की जाती है
किंगफिशर के नाम से ही पता चलता है की मछली खाने
का कितना शौकीन है और इसका रिश्ता मछलियों से
बहुत ही पुराना है यह मछलियों को चाप से खाने के
अलावा चूहे गिलहरी लिजर्ड प्रैक्टिस छोटे पक्षी और
अन्य छोटे-छोटे जीवों का शिकार भी करते हैं
इनकी कई प्रजातियां शुष्क क्षेत्र में भी निवास करती हैं
किंगफिशर की सबसे छोटी प्रजाति अफ्रीकन बेना
किंगफिशर स्पीड है इसका आकार 10 सेंटीमीटर का
होता है सबसे बड़ा किंगफिशर राइस मैक्सिमा है इसका
आकार 45 सेंटीमीटर का होता है किंगफिशर की
औसतन आयु 6 वर्ष से 10 वर्ष तक होती है यह अपनी
तेज चाकू जैसी चौथ से बिल खोदकर घोंसला बनाते हैं
यह प्रतिवर्ष 2 से 10 सफेद एंड रखते हैं
लेकिन अधिकांश एक प्रजनन काल में मादा 3 से 6
सफेद एंड ही देती है अंडे और बच्चों की देखभाल नव
माता दोनों पक्षी करते हैं किंगफिशर आम तौर पर
शर्मिला परिंदा है लेकिन इसके बावजूद यह मानव
संस्कृति में व्यापक रूप से दिखाई देते हैं
Post a Comment