What is bird flu, बर्ड फ्लू क्या है कैसे फैलता है
What is bird flu, बर्ड फ्लू क्या है कैसे फैलता है
दोस्तों इस टॉपिक में बात करेंगे वर्ल्ड फ्लू की बर्ड फ्लू क्या है what is bird flu बर्ड फ्लू कैसे फैलता
है इसके लक्षण क्या है और इससे कैसे बचाव किया जाता है बर्ड फ्लू वायरल संक्रमण है जो की जंगली
और जलीय पक्षियों में पाया जाता है इसे एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहते है
इसके कई रूप होते हैं जो कि पक्षियों के लिए घातक होते हैं H5N1 का सबसे आम रूप है यह
पक्षियों दूसरे जानवरों और इंसानों को भी आसानी से प्रभावित कर सकता है
WHO मुताबिक H5N1 को पहली बार 1997 में हांगकांग में इंसानों में पाया गया
चलिए जानते हैं वर्ड् फ्लू कैसे फैलता है बर्ड फ्लू जंगली पक्षियों से दूसरे पक्षी या पालतू जानवरों में
और इनसे इंसानों में फैला है संक्रमित पक्षियों के मल या लार या कोई भी उत्सर्जन आदि से वायरस
का प्रसार होता है
संक्रमित पक्षियों या दूसरे जानवरों के संपर्क में आने से इंसानों में पहुंचता है फिर एक दूसरे के संपर्क
में आने से आगे फैलता है
Symptoms of Bird Flu बर्ड फ्लू के लक्षण
पक्षियों की आंख, सर,और गार्डन के आसपास सूजन और लार का रिसाब होता है कंगली और टांगों
का रंग बदल जाता है पक्षियों में अचानक कमजोरी और सुस्ती आती है
लेकिन अक्सर यह सब लक्षण दिखने से पहले ही अचानक पक्षी की मौत हो जाती है
बर्ड फ्लू के इंसानो में लक्षण
H5N1 के इंसानों में लक्षणों में लक्षण आमतौर पर गले में खराश बहती नाक बुखार दर्द खांसी आदि
होते हैं एवियन इन्फ्लूएंजा छोटे बच्चों और बड़ी उम्र के लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है
बर्ड फ्लू से बचाब और रोकथाम
बर्ड फ्लू से कैसे बचाव किया जाता है संक्रमित पक्षियों या दूसरे पालतू जानवरों के संपर्क में ना आए
कुकुट पालन से जुड़े लोगों को अधिक सावधानियां बरतनी चाहिए संक्रमित पक्षी या कोई और जानवर
या संक्रमित स्थान को न छुए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आए माक्स और सैनिटाइजर का यूज़
करें
इस दौरान अंडे और मांस को अच्छी तरह से पका कर खाएं क्योंकि165 फारेनहाइट या 73 डिग्री
सेल्सियस टेंपरेचर पर या अधिक टेम्प्रेचर पकने से वायरस का असर खत्म हो जाता है संक्रमण होने
पर मेडिकल ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन कराया जाता है
कोयल पक्षी के रहस्य,Secret of cuckoo birds
निकोबार पक्षी का शिकार छोटे पत्थर पाने के लिए क्यों किया जाता है
Earn lakhs of rupees per month by quail farming. Quail eggs,बटेर पालन, बटेर पक्षी
Post a Comment