अमेरिका क्यों मार रहा 5 लाख उल्लू?Why is America killing 5 lakh owls?
अमेरिका ने लगभग 5 लाख उल्लूओ को मरने का फैसला किया गया है अमेरिका ऐसा क्यों करना
चाहता है और इससे उसका क्या फायदा होगा आखिर क्यों मारे जाएंगे अमेरिका में 5 लाख उल्लू
और यह कौन सी प्रजाति के हैं
क्या यह दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी पक्षी को मार कर खत्म कर दिया जाए
इससे पहले कितने देश ऐसे खौफनाक काम को अंजाम दे चुके हैं
चलिए जानते हैं इससे पहले कौन-कौन से देश पक्षियों की किन-किन प्रजातियों के खून के प्यासे हो
चुके हैं
अमेरिका में 5 लाख कुल्लू को क्यों मारा जाएगा दोस्तों अमेरिका 5 लाख वार्ड प्रजाति के उल्लू को
मरने का फैसला कर चुका है और उन उल्लूओ को करने के लिए ट्रेंड निशानेबाजो की एक फौज
तैयार कर वहां तैनात कि जाएगी जहां वार्ड प्रजाति के उल्लूओ को देखते ही गोली मार कर खत्म कर
दिया जाएगा
कुल मिलाकर ऐसा क्यों करना चाहता है अमेरिका इसके पीछे क्या कारण है
कौन कौन से देश ऐसा कर चुके है
इससे पहले यह जान लेते हैं कि दुनिया में कौन-कौन से देश ऐसा हेरानकूल और खौफनाक
अत्याचार पक्षियों के ऊपर कर चुके हैं
1932 में ऑस्ट्रेलिया में इमू (Emu) पक्षी के खातमें के लिए देश की आर्मी का इस्तेमाल किया
गया था
वर्ष 1958 में चीन की मॉओ सरकार ने एक तानाशाही फरमान जारी कर अपना फैसला सुनाया
कि चीन से गौरैया को मार कर खत्म कर दिया जाए
इस एक गलत फैसले के कारण चीन में लगभग साढे चार (4 .5 ) करोड लोग मारे गए
चीन ने गोरिया को क्यों मारा इस वीडियो का लिंक नीचे दिया गया है
Video Link - https://youtu.be/VdcPviv3hoM?si=8YISeJZBjPv28tvG
इसी तरह का एक फैसला हाल ही में केन्या से आया है केन्या में 10 लाख कॉवो Crow को मारने का
आदेश जारी किया गया है
आखिर अमेरिका क्यों मार रहा 5 लाख उल्लू
अगर हम बात करें इस मॉडर्न दौर आधुनिक और सभ्य समाज अमेरिका में भी 5 लाख उल्लुओ को
मरने का फैसला हैरान करने वाला है
वार्ड उल्लूओ की अधिकतर संख्या नॉर्थ अमेरिका के मूल निवासी हैं लेकिन इनका प्रभाव पश्चिमी
तटों पर बढ़ता जा रहा है
इसके चलते वार्ड प्रजाति के उल्लूओ के बढ़ते प्रभाव के कारण स्पॉटेड प्रजाति के उल्लूओ की
संख्या कम होती जा रही है इनका सरवाइव करना मुश्किल होगा होता जा रहा है
दरअसल सपोर्टेड उल्लू या चित्तीदार उल्लू वार्ड उल्लू छोटे होते हैं जब वार्ड उल्लू स्पॉटेड उल्लू पर
हमला करते हैं तो इनका बचपाना नामुमकिन होता है
इसलिए स्पॉटेड उल्लू की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है यही कारण है कि अमेरिका ने
लगभग 5 लाख वार्ड प्रजाति के उल्लू को मरने का आदेश जारी कर वन्य जीव अधिकारियों ने
स्पॉटेड उल्लूओ को बचाने के लिए पश्चिमी तट के घने जंगलों में प्रशिक्षित निशाने बाजों को तैनात
करने का फैसला किया है
इस योजना के तहत लगभग 5 लाख वार्ड उल्लूओ को मार कर खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि यह
स्पॉटेड उल्लू के लिए खतरा बन चुके हैं
यू एस फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस पॉलिसी का उद्देश्य वॉशिंगटन राज्य और कैलिफोर्निया में
लगातार काम हो रही चित्तीदार उल्लू की आबादी को बढ़ाना है
खतरे में पड़ी स्पॉटेड उल्लू की प्रजाति के संरक्षण के लिए दशकों से प्रयास जारी है अमेरिका में इस
फैसले पर लोगों की राय बटी नजर आ रही है एक पक्षी की प्रजाति को बचाने के लिए दूसरे पक्षी की
प्रजाति को मरने के फैसले को लेकर वन्य जीव समर्थक और संरक्षण वादी बट गए हैं
कुछ लोगों ने तो ना चाहते हुए भी उल्लूओ के मरने के फैसले को स्वीकार कर लिया है वहीं कुछ
लोगों का कहना है की आवश्यक वन्य संरक्षण से ध्यान भटकना है
एनिमल बैलेंस एक्शन के वेन पैकेले ने कहा जो वन्य जीवों के रक्षक थे वहीं अब उत्पीरक
बन गए हैं
साथ ही भविष्यवाणी करते हुए यह भी कहा कि यह योजना विफल होगी
अगर हम हिस्ट्री में देखते हैं तो इस तरह की योजनाएं विफल हुई है
चाहे वो चीन में स्पैरो किलिंग हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में इमू किलिंग सब के सब योजनाएं पूरी तरह
से विफल हुई है
आप क्या सोचते हैं इस तरह की योजनाओं के बारे में कमेंट करके जरूर बताएं
What is bird flu, बर्ड फ्लू क्या है कैसे फैलता है
No comments
Post a Comment